जिला परिषद लोकपाल ने किया सिंघाना और बुहाना की अधीनस्थ ग्राम पंचायत का दौरा
जिला परिषद लोकपाल ने किया सिंघाना और बुहाना की अधीनस्थ ग्राम पंचायत का दौरा

सिंघाना/बुहाना : झुंझुनूं नरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने शनिवार को मुरादपुर, पचेरी खुर्द, कलाखरी एवं पुहानिया ग्राम पंचायतो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पचेरी खुर्द ग्राम पंचायत में कार्यालय रिकॉर्ड सुव्यवस्थित नहीं पाया गया, ग्राम विकास अधिकारी अनुपस्थित पाया गया। ग्राम पंचायत मुरादपुर, कलाखरी, पुहानिया में सामाजिक अंकेक्षण का निरीक्षण किया गया जिसमें रिकॉर्ड सुव्यवस्थित एवं सामाजिक अंकेक्षण टीम का कार्य संतोषजनक एवं अच्छा पाया गया।