चलती बाइक पर एक-दूसरे को Kiss करता दिखा कपल, यूजर्स बोले- आशिकी 5
Jaipur couple Kissing Moving Bike Video Viral: जयपुर के एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Jaipur couple Kissing Moving Bike Video Viral: जयपुर के एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में कपल चलती बाइक पर एक-दूसरे को किस करता दिख रहा है। मामले की जानकारी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चला रहे युवक पर जुर्माना लगाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स बाइक चला रहा है, जबकि उसके पीछे एक युवती बैठी है। बाइक चलाते हुए शख्स को को लड़की को किस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में बाइक सवार कपल में से कोई भी हेलमेट पहने नहीं दिख रहा है। वायरल वीडियो में आशिकी 5 लिखा दिख रहा है।
राजस्थान… जयपुर में बाइक पर 'आशिकी' सड़क पर चलती बाइक पर Kiss करते लड़का-लड़का #Rajsthan #Jaipur #JaipurNews #Video #viaralvideo #boyfriend #GIRLFRIEND pic.twitter.com/NKpahMoNh1
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) September 16, 2023
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो की जानकारी के बाद ट्रैफिक पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
जयपुर ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, हमें सोशल मीडिया पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और अन्य गतिविधियों में शामिल एक व्यक्ति का वीडियो मिला। वीडियो में बाइक के नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर निकाला गया और उसके मालिक तक पहुंचा गया। बता दें कि इस तरह के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ महीने पहले लखनऊ और भिलाई से भी ऐसा मामला सामने आया था।