[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कौन हैं पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स एरिका रॉबिन? आखिर इनके चयन पर PM काकड़ ने क्यों दिए IB को जांच के आदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़विदेश

कौन हैं पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स एरिका रॉबिन? आखिर इनके चयन पर PM काकड़ ने क्यों दिए IB को जांच के आदेश

Pakistan First Miss Universe Erica Robin: कराची की एरिका रॉबिन पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स चुनी गईं हैं।

Pakistan First Miss Universe Erica Robin: कराची की एरिका रॉबिन पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स चुनी गईं हैं। हालांकि एरिका के चयन पर पाकिस्तानी सरकार ने ही सवाल उठा दिया है। मामला इस कदर बढ़ गया कि पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने विदेश मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दे दिए।

दरअसल, UAE के दुबई की बिजनेस ग्रुप युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग ने पाकिस्तान के नाम पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराया था। अब इस कंपनी पर पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री भड़क गए। कहा जा रहा है कि पाक सरकार की ओर से पाकिस्तान के नाम से इस कॉन्टेस्ट को कराने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसलिए पीएम काकड़ ने विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि वो इस संबंध में UAE सरकार से संपर्क करे।

Pakistan First Miss Universe Erica Robin

इससे पहले काकड़ ने IB को इस कॉन्टेस्ट को कराने वाले संगठन के बारे में पता करने को कहा था। रिपोर्ट में पीएम को जानकारी दी गई कि युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग बिजनेस ग्रुप को 2023 ही कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार मिला था।

14 सितंबर को एरिका बनीं विजेता

यह प्रक्रिया 4 मार्च 2023 को शुरू हुई। सबसे दिलचस्प बात है कि दुबई के इस ग्रुप के पास बहरीन और मिस्र दोनों में मिस यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी का अधिकार है। इसके अलावा आईबी की जांच से पता चला कि पाकिस्तानी प्रतिभागियों को 200 आवेदकों में मतदान के जरिए चुना गया था। 14 सितंबर 2023 को एक समारोह में पांच दावेदारों में से एरिका रॉबिन को विजेता घोषित किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि दुबई का युजेन ग्रुप इस आयोजन का प्राथमिक प्रायोजक रहा। जोश युजेन नाम के एक शख्स को मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का नेशनल डायरेक्टर बताया जा रहा है। युजेन ग्रुप ने वोटिंग एप्लिकेशन चॉइसली के साथ भी हाथ मिलाया, जिसके जरिए प्रशंसक अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट कर सकते हैं।

जांच में आईबी ने क्या बताया?

पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दुबई के बिजनेस ग्रुप युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग 2023 (Business Group Eugen Publishing and Marketing) ने इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकार प्राप्त किया है. इस कंपनी ने 24 से 28 साल की पाकिस्तानी महिलाओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, जिसमें कोई भी वैवाहिक स्थिती स्वीकार थी.

कैसे मिलती है फ्रेंचायजी

IB की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि संगठन का यह दावा कि प्रतिभागी अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसा दावा पूरी तरह सच नहीं हो सकता। मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) की वेबसाइट के डेटा के मुताबिक बिजनेस फर्म नेशनल डायरेक्टर होते हैं, जो देशों की फ्रेंचायजी के लिए MUO से संपर्क करते हैं। MUO की शर्तों को पूरा करने पर कोई भी कॉर्पोरेट ग्रुप 1000 डॉल की फीस पर फ्रेंचायजी ले सकता है। इसके लिए उसे संबंधित सरकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ती। हालांकि प्रतिभागी सभी संबंधित देश के नागरिक होने चाहिए।

 

इसके बाद बिजनेस ग्रुप ने houseofyugen.com नाम की एक वेबसाइट पर पाकिस्तान की 24 से 28 साल की महिलाओं को मिस यूनिवर्स के लिए आवेदन देने को कहा था। पूरा प्रॉसेस 4 मार्च 2023 को शुरू किया गया था। 14 सितंबर 2023 को 5 दावेदारों में से एरिका रॉबिन को पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स घोषित किया गया।

Pakistan First Miss Universe Erica Robin

अब जान लीजिए, कौन हैं एरिका रॉबिन?

24 साल की एरिका रॉबिन पाकिस्तान की मॉडल हैं। एरिका का जन्म 14 सितंबर 1999 में कराची के एक ईसाई परिवार में हुआ। उन्होंने 2014 में कराची के सेंट पैट्रिक गर्ल्स हाई स्कूल से ग्रैजुएशन किया। करीब छह साल बाद एरिका ने जनवरी 2020 में मॉडलिंग में कदम रखा।

जुलाई 2020 में उन्हें पाकिस्तान की DIVA मैगज़ीन में जगह मिली। मॉडलिंग के अलावा, एरिका ने फ्लो डिजिटल में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर भी काम किया है। अब एरिका 18 नवंबर, 2023 को सैन साल्वाडोर में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2023 कॉन्टेस्ट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Related Articles