[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ जनसेवा समिति द्वारा परिक्रमा में लगाया भंडारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiझुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ जनसेवा समिति द्वारा परिक्रमा में लगाया भंडारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार

नवलगढ़ (झुंझुनूं) : नवलगढ़ जनसेवा समिति द्वारा लोहार्गल मालखेत बाबा की 24 कोसीय परिक्रमा में श्रद्धालुओं की सेवार्थ हेतु रघुनाथगढ़ में सत्यनारायण भगवान मंदिर के पास इस बार भी लगातार 12 वें जल पान भंडारे का आयोजन किया गया ।

इस पुनीत कार्य में प्रवासी बंधुओं के आर्थिक सहयोग के साथ ही स्थानीय बजरंग लाल मारोठिया, सीताराम आशिवाल, सतीश आशिवाल, अरविन्द आशिवाल, सुरेश मारोठिया, गुलाब मारोठिया, राजेश मारोठिया, पंकज, नरेश, गणेश, चेतन, शुभम, जय कुमार, गिरधारी मेघवाल, अजय मेघवाल, मंगतूराम, सांवरमल, गोरधन आदि लोगों ने अपनी परिक्रमा में अपनी सेवाएं दी ।

Related Articles