[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सचिन पायलट ने बताया कैसे चुना जाएगा प्रदेश का CM, कहा-ये तेरा मेरा का समय नहीं, हम मिलकर काम कर रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सचिन पायलट ने बताया कैसे चुना जाएगा प्रदेश का CM, कहा-ये तेरा मेरा का समय नहीं, हम मिलकर काम कर रहे

सचिन पायलट ने कहा कि यह तेरा-मेरा करने का समय नहीं है। पूरी कांग्रेस पार्टी एक है और हम सभी एक साथ हैं। पार्टी का हर कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहा है। सरकार ने लोगों के लिए बहुत काम किया है, इसलिए एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार ही बनेगी।

Sachin Pilot Ajmer Visit Slams BJP : पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को अजमेर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके साथ पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी विधायक डा. रघु शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस में ना कोई गहलोत गुट है ना कोई पायलट गुट। पूरी पार्टी एक है। सब पार्टी के निशान हाथ के साथ हैं। इस दौरान वे लाल डायरी से जुड़े सवालों से बचते नजर आए।

राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और उसे कैसे चुना जाएगा, इसे लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी करेंगे। साथ ही सरकार रिपीट होने पर कांग्रेस विधायक दल तय करेगा कि किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने कहा कि गहलोत और पायलट गुट मुख्यमंत्री तय नहीं करेंगे।

सचिन पायलट ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया है। प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों की तुलना कर रही है। उन्हें पता है कि कांग्रेस लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाईं हैं। इसका उन्हें फायदा भी मिला है।

अजमेर में पत्रकारों से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि यह तेरा-मेरा करने का समय नहीं है। पूरी कांग्रेस पार्टी एक है और हम सभी एक साथ हैं। पार्टी का हर कार्यकर्ता मिलकर काम कर रहा है। सरकार ने लोगों के लिए बहुत काम किया है और इसलिए राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार ही बनेगी।

एकजुटता का चुनाव में मिल सकता है लाभ
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। वतर्मान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का लंबा समय गहलोत-पायलट विवाद में गुजरा है। इस बीच गहलोत और पायलट ने एक दूसरे पर कई बार हमला बोला। कई बार ऐसे मौके आए जब कांग्रेस दो गुटों में हुई दिखाई दी। लेकिन, चुनाव से पहले गहलोत और पायलट के बीच के मनमुटाव को पार्टी हाईकमान ने शांत करा दिया। इससे नतीजा ये हुआ कि पायलट गहलोत सरकार के काम-काज की तारीफ करने लगे। साथ ही मिलकर चुनाव लड़ने और कांग्रेस की जीत का दावा भी कर रहे हैं।

छोटी-मोटी बात हर संगठन में होती रहती है

गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि छोटी-मोटी बात हर संगठन में होती रहती है। लेकिन सभी को समझना चाहिए कि यह महत्वपूर्ण जिला है। अजमेर में थोड़ा मामला मिर्च मसाले वाला रहता है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। चुनाव आ रहे है और सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बड़ी विडंबना की बात है कि बीजेपी केंद्र की सत्ता में है और अपना काम नहीं कर पा रही हैं पिछले 9 साल में वे हर क्षेत्र में फेल रहे हैं। प्रचार-प्रसार और लोगों को भ्रमित करने में वे नंबर 1 पर हैं। राजस्थान में भाजपा विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। अब वे परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन यात्रा में भाजपा के नेताओं को छोड़कर और कोई मौजूद नहीं है।

Related Articles