नीमकाथाना : किरण सैनी बनी अध्यक्ष और निशा वर्मा महासचिव:एसएफआई ने कमला मोदी महिला कॉलेज इकाई कमेटी का किया गठन
किरण सैनी बनी अध्यक्ष और निशा वर्मा महासचिव:एसएफआई ने कमला मोदी महिला कॉलेज इकाई कमेटी का किया गठन

नीमकाथाना : नीमकाथाना एसएफआई ने कमला मोदी महिला महाविद्यालय की इकाई का गठन किया है। बैठक तहसील अध्यक्ष विक्रम यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक कॉलेज में विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने सहित अनेक समस्याओं पर चर्चा की गई।
विक्रम यादव ने बताया कि व शिक्षा को सुधारने, छात्र संगठन को बढ़ाने, कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी लागू करवाने, लाइब्रेरी का सुचारू रूप से संचालन करवाने और कॉलेज में एनसीसी शुरू करवाने सहित अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और कमेटी का नव गठन किया।
नव गठित कमेटी में इकाई अध्यक्ष किरण सैनी, इकाई महासचिव निशा वर्मा, उपाध्यक्ष नीलम लाम्बा तीजा जिलोवा संयुक्त सचिव सोनिया चौधरी व मोनू को चुना गया।
इकाई अध्यक्ष किरण सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों की हर समस्या को लेकर उनके बीच रहेगी और उनका निराकरण करवाएंगे।
बैठक में तहसील अध्यक्ष विक्रम यादव, जितेंद्र यादव, किरण सैनी, निशा वर्मा, तीजा जिलोवा, मोनू जिलोवा, सोनम सैनी, नीलम लाम्बा, सानिया कुमारी, सीमा वर्मा, मुस्कान मीणा, पूजा सैनी और मोनिका सैनी सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।