झुंझुनूं-पिलानी : दिल को दिल से कौन जोड़ेगा, हम जोड़ेंगे..हम जोड़ेंगे, इस हम में मैं भी हूं और आप भी हैं। नारों से गूंजा झुंझुनूं. पिलानी विधानसभा से पूर्व आई.पी.एस राम कुमार वर्मा ने दिनेश सुंडा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता की। भारत जोड़ो यात्रा चंंचलनाथ के टीले से कमरुद्दीन शाह की दरगाह तक आयोजित की गई थी, जिसको दिनेश सुंडा द्वारा संबोधित किया गया। दिनेश सुंडा व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पिलानी विधानसभा से पूर्व आई.पी.एस.राम कुमार वर्मा ने युवाओं को, “डरो मत, दिल से नफ़रत मिटाओ, और देश के लिए काम करो” का संदेश दिया।दरगाह में दरगाह खादिम साहब के द्वारा पूर्व आई.पी.एस.राम कुमार वर्मा की दस्तारबंदी की गई।