[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : तीन दिन से गवर्नमेंट कॉलेज पर ताला:नए कॉलेज खुले लेकिन स्टाफ नहीं, डेपुटेशन पर लगाया एक लेक्चर और एक नोडल अधिकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : तीन दिन से गवर्नमेंट कॉलेज पर ताला:नए कॉलेज खुले लेकिन स्टाफ नहीं, डेपुटेशन पर लगाया एक लेक्चर और एक नोडल अधिकारी

तीन दिन से गवर्नमेंट कॉलेज पर ताला:नए कॉलेज खुले लेकिन स्टाफ नहीं, डेपुटेशन पर लगाया एक लेक्चर और एक नोडल अधिकारी

झुंझुनूं : राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए हर उपखंड पर सरकारी कॉलेज तो खोल दी, लेकिन स्टाफ नहीं है अधिकतर कॉलेजों में यहीं हालात है। बिसाऊ कस्बे में लम्बे अरसे के बाद अम्बेडकर भवन में महाविद्यालय खोला गया। लेकिन लेक्चरर व स्टाफ की नियुक्ति नहीं होने के कारण विद्यार्थियों की पढाई बाधित हो रही है। पिछले तीन दिन से कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ है। इससे छात्र-छात्राओं को कॉलेज आकर वापस लौटना पड़ रहा है।

कॉलेज पर ताला लगा मिला। छात्रा जया सैनी, हेमलता सैनी, प्रियंका, मोहम्मद समीर, दिलशाद, मोहम्मद अरमान, इरफान आदि ने कहा कि महाविद्यालय में सात विषयों में 116 छात्र, छात्राओं का एडमिशन है।उन्हें पढ़ाने के लिए झुंझुनू से एक लेक्चरर डेपुटेशन पर लगे हुए थे। उन्होंने अपना डेपुटेशन कैंसिल करवा लिया और नोडल अधिकारी अजय चौधरी छुट्टी पर चले गए कॉलेज के नोडल अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि विद्या संबल में फैकल्टी के तहत सभी विषयों के लिए लेक्चरर की नियुक्ति की जा रही है। कॉलेज में सुचारू रूप से अध्ययन शुरू कर दिया जाएगा। सभी सातों विषय के लेक्चरर लगा दिए जाएंगे।

Related Articles