झुंझुनूं : अनन्त पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए की गई।

झुंझुनूं : झुंझुनूं के अनन्त पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए गए।
जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में रंगारंग प्रस्तुतियां की गई कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक नरेंद्र कुमार शर्मा तथा सचिव रीटा शर्मा ने छात्र छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।