नीमकाथाना : पंचायत निर्माण कार्य में चोरों ने बोला धावा:भवन से पानी की मोटर सहित 35 सीमेंट के कट्टे लेकर हुए फरार, चोरो की तलाश में जुटी पुलिस
पंचायत निर्माण कार्य में चोरों ने बोला धावा:भवन से पानी की मोटर सहित 35 सीमेंट के कट्टे लेकर हुए फरार, चोरो की तलाश में जुटी पुलिस

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के थोई थाना इलाके में हरजनपुरा के ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य चल रहा हैं। गुरुवार को पंचायत भवन में चोरों ने निर्माण कार्य सामग्री चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। सरपंच ने थोड़ी थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। हरजनपुरा सरपंच पवन कुमार ने थोई थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया हैं।
रिपोर्ट में बताया कि ग्राम पंचायत भवन हरजनपुरा का भवन निर्माण चल रहा है। पंचायत भवन से एक पानी की मोटर, 35 सीमेंट के कट्टे, 5 लोहे की जाली और 2 लोहे को अड्डा, 100 मीटर वायर चोरी हो गया। इससे पहले भी पिक-अप गाडी लगाकर 50 कट्टे सीमेंट के चोरी हो गए थे। निर्माण कार्य करने पंचायत भवन में आए तो उन्हें निर्माण सामग्री नहीं मिली। मजदूरों ने सरपंच पवन कुमार को सूचना दी। सरपंच और मजदूरों ने आसपास में निर्माण सामग्री तलाश की लेकिन निर्माण सामग्री नही मिली। सरपंच पवन कुमार ने चोरी का मामला थोई थाने में दर्ज करवाया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
एक बार पहले भी हो चुकी चोरी
कुछ दिनों पहले भी रात को पंचायत भवन से 50 कट्टे सीमेंट के चोरी हो चुके हैं। चोर पिकअप गाड़ी में सीमेंट के कट्टे भरकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने गांव हरजनपुरा में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की हैं।