जयपुर : रक्षाबंधन पर गहलोत सरकार बहनों को देगी बड़ा तोहफा, रोडवेज बस में कर सकेंगी दो दिन मुफ्त यात्रा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के मौके पर सभी महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दिया है यह सुविधा 29 अगस्त को रात 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है सेवा .

Ashok Gehlot Free Gift to Women : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की महिलाओं को एक और बाद फ्री तोहफा देने जा रहे हैं इसके लिए महिलाओं को ना तो कोई रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और ना ही किसी कैंप में जाना होगा दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के मौके पर सभी महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दिया है यह सुविधा 29 अगस्त को रात 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है सेवा।
इस बार 30 व 31 अगस्त को दो दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है | 30 अगस्त को महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकती हैं| 29 अगस्त की रात 12 बजे से यह फ्री यात्रा फैसिलिटी लेडीज को मिलना शुरू हो जाएगी। जो 30 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। पूरे 24 घंटे के लिए राजस्थान की सीमा में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकती है।
इन जिलों में चलेगी फ्री बस
अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग , डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलोदी, सलूंबर, सांचोर, शाहपुरा, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, माधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर,
सरकार के आदेश के मुताबिक सभी महिलाएं और बालिकाएं रक्षाबंधन के दिन निशुल्क बस यात्रा कर सकती हैं. राजस्थान रोडवेज की किसी भी सामान्य या एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा की जा सकेगी. हालांकि राजस्थान रोडवेज की वोल्वो जैसी लक्जरी बसों में यात्रा के लिए टिकट का भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही निशुल्क यात्रा का फायदा सिर्फ राजस्थान की सीमा के अंदर ही मिलेगा. अन्य राज्यों में जाने वाली बेसन के किराए का भुगतान करना होगा।
आपको बता दें कि राजस्थान रोडवेज की लगभग 3500 बसों में यह छूट दी जा जा रही है. बस की संख्या भीड़ को देखते हुए बढ़ाई जा सकती है. भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा दी गई है. फ्री यात्रा के लिए महिलाएं और बालिकाएं भीड़ से बचने के लिए एडवांस ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकती है. साथ ही रक्षा रक्षाबंधन के दिन महिलाएं और बालिकाएं टिकट खिड़की या बस के अंदर कंडक्टर से भी फ्री टिकट ले सकती हैं.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( RSRTC) की समस्त श्रेणी की बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा का आदेश दिया गया है।
सरकार के इस आदेश से महिलाओं को राखी के त्योहार पर JCTSL की सभी कैटेगरी की बसों फ्री बस सुविधा प्रदान की जाएगी। राजस्थान रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में ही फ्री यात्रा फैसिलिटी मिलेगी। रोडवेज की AC कैटेगरी की वॉल्वो, स्कानिया जैसी लग्जरी बसों में यात्रा के लिए टिकट का चार्ज देना होगा। इसके साथ ही फ्री ट्रैवल सुविधा राजस्थान बॉर्डर एरिया के अंदर ही दी जाएगी। राजस्थान से बाहर जाने पर बॉर्डर से लेकर दूसरे राज्य के शहर या स्टैंड तक के पैसे देने होंगे।
फ्री यात्रा स्कीम से जुड़कर लाभ उठाने के लिए महिलाएं ऑनलाइन एडवांस टिकट बुक कर सकती है। इसके अतिरिक्त राखी वाले दिन भी टिकट विंडों और बस के अंदर भी कंडक्टर मुफ्त यात्रा के टिकट महिलाओं को देगें।
रोडवेज प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में लगबाग 3500 से अधिक बसें चलाई जा रही है। इन बसों को रक्षाबंधन के त्योंहर पर मुक्त यात्रा दी जाएगी। इसके साथ ही बसों की संख्या भी भीड़ को देखते हुये बढ़ाई जा सकती है। इन टिकटों का पेमेंट राजस्थान सरकार की ओर से रोडवेज और JCTSL को किया जाएगा।