नीमकाथाना : मिशन राजस्थान-2030: स्कूली विद्यार्थियों ने भर्ती परीक्षाओं में सीबीटी के तहत परीक्षा करवाने के दिए सुझाव, कलेक्टर बोलीं: आने वाला समय युवाओं का होगा
मिशन राजस्थान-2030: स्कूली विद्यार्थियों ने भर्ती परीक्षाओं में सीबीटी के तहत परीक्षा करवाने के दिए सुझाव, कलेक्टर बोलीं: आने वाला समय युवाओं का होगा

नीमकाथाना : मिशन राजस्थान 2030 के सम्बन्ध में मंगलवार को नीमकाथाना स्थित शांति पैराडाइज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षा, रोजगार एवं युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने युवाओं से कहा की आने वाला समय युवाओं का होगा, जिसमें आपके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही एक सशक्त परिवार, समाज, जिले, राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण संभव है।