झुंझुनूं : नल के पानी में आ रहे कीड़े:नहरी पानी की जलापूर्ति से परेशानी, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
नल के पानी में आ रहे कीड़े:नहरी पानी की जलापूर्ति से परेशानी, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के कई शहरों व कस्बों में कुंभाराम लिफ्ट कैनाल के जरिए पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी पीने लायक नहीं है। जिला मुख्यालय समेत कई जगह पानी गंदा और मटमैला आ रहा है। पानी में कीड़े होने की शिकायत आ रही है। इसके चलते लोगों ने नहरी पानी को पीना बंद कर दिया है। शहरवासी मजबूरन फिल्टर वाटर मंगवा रहे हैं। शहर में लोग बहुत परेशान हैं। प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन पीने के पानी की इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहर के लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि शहर की सबसे बड़ी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी में बदबू आ रही है। एडवोकेट मोहम्मद अब्बास भाटी ने बताया कि शुरुआत में नहरी पानी साफ आया था, परंतु अब तो यह गंदा और मटमैला आ रहा है। पीने लायक बिल्कुल नहीं है। इसमें सुधार करने की जरूरत है।
पानी में लगातार कीड़े आ रहे हैं। ऐसे में पीने लायक तो बिल्कुल भी नहीं है। नहाने-धोने के अलावा काम नहीं आ रहा है। बेहतर तरीके से पानी को फिल्टर नहीं किया जा रहा है। वार्ड 42 निवासी लतीफ ने बताया कि मलसीसर में बने डैम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना होगा। साथ ही फिल्टर करते समय अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरा ध्यान रखकर सप्लाई देने की जरूरत है। नहरी पानी ठीक नहीं आ रहा है। गंदा, मटमैला आता है और इसमें कीड़े होते हैं।
किसान कॉलोनी निवासी एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि पानी को स्टोर करते ही दूसरे दिन ही बदबू मारने लगता है और कीड़े पड़ जाते हैं। पीने के लिए फिल्टर प्लांट से पानी मंगवाकर पीना पड़ता है। न तो जलदाय विभाग ध्यान दे रहा है और न ही कुंभाराम प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी। कई बार लोगों ने गंदे पानी की शिकायत की, परंतु कोई असर नहीं हुआ।