नीमकाथाना : नीमकाथाना में बीएलओ ने प्रशिक्षक कार्यों का बहिष्कार किया:नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, बोले- सरकार बच्चों को पढ़ाने नहीं दे रही
नीमकाथाना में बीएलओ ने प्रशिक्षक कार्यों का बहिष्कार किया:नारेबाजी कर प्रदर्शन किया, बोले- सरकार बच्चों को पढ़ाने नहीं दे रही

नीमकाथाना : नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज में आज BLO ने प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार कर दिया और मंगू को लेकर एसएनकेपी कॉलेज परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
सुरेंद्र सैनी ने बताया कि शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले एकत्रित होकर एसएनकेपी कॉलेज में लगे प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार कर दिया। बीएलओ ने बताया कि बीएलओ से छुटकारा पाने के लिए पूरे राजस्थान के शिक्षक सरकार और प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। आज के समय में बीएलओ, सुपरवाइजर, एमडीएम, आधार जन आधार प्रमाणीकरण, ड्रेस वितरण, दूध वितरण, युवा महोत्सव पंजीकरण, ग्रामीण ओलंपिक सहित लगभग 34 प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षकों से करवाए जा रहे हैं। नतीजा ये है कि सरकारी स्कूलों में नामांकन लगातार घट रहा है। राज्य के कई स्कूल बंद होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।
ज्ञापन में शिक्षक संघ ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी, तब तक गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा और प्रशिक्षण का भी बहिष्कार रहेगा।
इस दौरान हरफूल, धर्मपाल, सियाराम, पवन, धर्मपाल, अनीता, ज्ञान सिंह, करण, राकेश, मुकेश, विनोद, देशराज, कपिल देव, सुनील, उदय सिंह, राजकमल माडूराम, शीशराम जयप्रकाश, राजेंद्र प्रसाद, भगवान सहाय, ओम प्रकाश, नाथूराम, बहादुर सिंह, रविंद्र कुमार शाहिद अनेक शिक्षक मौजूद रहे।