झुंझुनूं-सिंघाना : एड. सत्यवीर दौराता बने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सूरजगढ़ विधानसभा प्रभारी
एड. सत्यवीर दौराता बने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सूरजगढ़ विधानसभा प्रभारी

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के डूमोली खुर्द निवासी एडवोकेट सत्यवीर दौराता को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैसला के निर्देश पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति का सूरजगढ़ विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समाज के कार्यों के हित में बेहतर काम करने पर दौराता को सूरजगढ़ विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।