[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मम्मी-पापा को बेटा चाहिए था, मैं जन्मी तो छोड़ दिया:मॉडलिंग के लिए किसी ने ताने झेले, मानसिक स्थिति बिगड़ी, अब बनेंगी मिस राजस्थान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्यलाइफस्टाइल

मम्मी-पापा को बेटा चाहिए था, मैं जन्मी तो छोड़ दिया:मॉडलिंग के लिए किसी ने ताने झेले, मानसिक स्थिति बिगड़ी, अब बनेंगी मिस राजस्थान

मम्मी-पापा को बेटा चाहिए था, मैं जन्मी तो छोड़ दिया:मॉडलिंग के लिए किसी ने ताने झेले, मानसिक स्थिति बिगड़ी, अब बनेंगी मिस राजस्थान

कहानी 1 : मेरे माता-पिता को बेटा चाहिए था, लेकिन मैं हो गई। उन्होंने मुझे छोड़ दिया।

कहानी 2 : कोरोनाकाल में मैं अपने मम्मी-पापा को खो दिया। इस वजह से मेरी मेंटल हेल्थ बिगड़ गई।

कहानी 3 : मॉडलिंग करना आसान नहीं था, परिवार के ताने सुने- तुझे छूट देकर गलती कर दी।

ये कहानियां उन 3 लड़कियों की जो ‘मिस राजस्थान’ की फाइनलिस्ट चुन ली गई हैं। अजमेर रोड स्थित होटल प्राइम सफारी में हुई सेरेमनी में टॉप 28 मॉडल्स के नाम घोषित किए गए।

इस दौरान चुनी गईं मॉडल्स से बात की तो उनके संघर्ष की कहानियां सामने आईं। पढ़िए- कैसे इन लड़कियों ने तमाम अंधेरों और चुनौतियों का सामना कर ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी जगह बनाई…

माता-पिता की मौत से बिगड़ी मेंटल हेल्थ

टॉप 28 में जगह बनाने वाली ऐश्वर्या ने बताया- कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया था, ऐसे में उनकी खुद की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा। इसके बाद नानी के परिवार ने उन्हें आगे बढ़ाया। अपने सपनों को पूरा करने की आजादी दी।

ऐश्वर्या ने बताया- मैं अपने पेरेंट्स की सिंगल चाइल्ड थी। ऐसे में उनसे ज्यादा नजदीक रही। मां प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। पापा एडवोकेट थे।

2017 में मम्मी के कैंसर डिटेक्ट हुआ, तब मैं 11वीं कक्षा में थी। हमने उनका बहुत इलाज करवाया। इसके बाद वे ठीक होने लगी थी। जब मेरे कॉलेज में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हुआ तो उनके फिर से कैंसर डिटेक्ट हो गया, जो ब्रेन तक पहुंच गया।

डॉक्टर्स को दिखाया, लेकिन कोई ऑप्शन हमारे पास नहीं बचा था। लॉकडाउन से पहले मेरी मां चली गई। इसका मेरे मेंटल हेल्थ पर बहुत बड़ा असर पड़ा। धीरे-धीरे मैं आगे बढ़ना चाह रही थी, फिर लॉकडाउन लग गया।

घर में कैद हो गई। यहां फिर मेरे दिमाग में बुरे ख्याल आने लगे, लेकिन हमेशा मम्मी की बात याद आती थी कि ‘तुम हमारी शान हो और मान हो, तुम्हें वह सब कुछ करना है, जो भगवान ने तुम्हारे लिए लिखा है।’ इन्हीं बातों से मैं खुद को ठीक कर लेती थी।

मानुषी छिल्लर जब मिस वर्ल्ड बनी थीं, तब मैं ब्यूटी पेजेंट की तरफ आकर्षित हुई। वहां से स्टेज के प्रति इंटरेस्ट बढ़ा। मां के गुजरने के बाद लगा कि यह एक ऐसा स्टेज है, जहां से मेंटल हेल्थ को लेकर काम कर सकती हूं।

ऐश्वर्या ने कोरोना के दौरान माता-पिता को खो दिया।

दूसरा लॉकडाउन आते-आते पापा के लीवर में इंफेक्शन हो गया। पापा की तबीयत बिगड़ने लगी। कई बीमारियां डिटेक्ट हो गई। सीटी स्कैन में कोविड पॉजिटिव आया। रिपोर्ट निगेटिव आ रही थी।

यहां से मेडिकल ट्रीटमेंट भी फेल हो गया। पापा का भी साथ छूट गया। मैं पूरी तरह टूट चुकी थी। यहां मुझे नानी की फैमिली ने सपोर्ट किया। मुझे भी अपनी लाइफ वेस्ट नहीं करनी थी। ऐसे में मैंने भी ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी शुरू की।

आज फिनाले में जगह मिल गई है। मेरी नानी मेरी स्ट्रेंथ हैं। जब मैंने उन्हें फाइनलिस्ट बनने के बारे में बताया तो वे बहुत खुश हो गईं। वे बोलीं कि तुम पर गर्व है और तुमने वह करके दिखाया है, जिस देखकर तुम्हारी मम्मी बहुत खुश होगी।

जयपुर की नीरजा यादव एमएससी की स्टूडेंट हैं।
जयपुर की नीरजा यादव एमएससी की स्टूडेंट हैं।

बेटा नहीं होने पर पेरेंट्स ने छोड़ दिया था

ब्यूटी क्वीन बनने मिस राजस्थान में पहुंचीं नीरजा यादव ने बताया- मैं हरियाणा के एक छोटे से गांव से हूं। वहीं मेरा जन्म हुआ है।

मेरे दादा-दादी और मेरे पेरेंट्स से बेटे की उम्मीद कर रहे थे। मेरा जन्म हो गया। मुझे किसी ने एक्सेप्ट नहीं किया। तब मेरी मौसी मुझे नानाजी के घर लेकर आ गईं।

उन्होंने मेरी परवरिश की, नानाजी ने मेरी जिम्मेदारी उठाई। मौसी की शादी होने के बाद उन्होंने और मौसाजी ने मुझे बेटी की तरह रखा। बीएससी करने के बाद अब एमएससी कर रही हूं। मैंने एयरविंग में एनसीसी भी कंप्लीट की है।

जब मैं 12वीं क्लास में थी तो मेरे पैरेंट्स लेने के लिए आए थे। वे मेरी शादी करके फ्री होना चाहते थे। मैं उन लोगों को नहीं छोड़ सकती थी, जिन्होंने मेरी परवरिश की।

नानाजी और मौसी ने मेरा साथ दिया। मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मैं जब ब्यूटी पेजेंट करने की सोच रही थी तो नानाजी और मौसी को मनाना आसान नहीं था।

हम एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। फैशन इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन दो साल की मेहनत के बाद मैंने सभी को मना लिया।

मौसी ने सपोर्ट किया। 2020 में पेजेंट मिस टीन आइकन इंडिया भी जीत चुकी हूं। पेरेंट्स तो अभी भी नहीं चाहते कि मैं किसी पेजेंट या फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा बनूं।

बीए की स्टूडेंट आस्था का कहना है कि ग्लैमर वर्ल्ड में बने रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

पेरेंट्स को मनाना आसान नहीं, घर में बन गया इश्यू

आस्था चौधरी ने बताया- जयपुर में कई साल से रह रही हूं। निम्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हूं। मैं एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हूं।

हमारे यहां फैशन इंडस्ट्री को सही नहीं मानते, ऐसे में मैंने बिना बताए मिस राजस्थान के ऑडिशन दिए। जब फाइनल में सिलेक्ट हुई तो उन्हें बताया। इसके बाद घर में इश्यू बढ़ गए। सभी मेरे खिलाफ हो गए। यहां मेरे लिए बहुत मुश्किलें आ गईं।

मेरी मामी ने बहुत सपोर्ट किया। घरवालों को समझाया। पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए परमिशन दिलाई। इसके बावजूद भी कई बार यही सुनने को मिलता है कि हमने परमिशन देकर गलती कर दी।

तुझे ज्यादा ही छूट दे दी है। मैं अपने आप को प्रूव करने के लिए आई हूं। यहां बनकर अपनी फैमिली का नाम रोशन करना चाहती हूं, ताकि उन्हें मुझ पर गर्व हो।

अजमेर रोड स्थित होटल प्राइम सफारी में अनाउंसमेंट और सेश सेरेमनी आयोजित हुई।

बता दें कि मिस राजस्थान के फिनाले की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। इसका फिनाले सात अगस्त को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले एक महीने तक अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित होगी। इसमें फाइनलिस्ट मॉडल्स को ग्रूम किया जाएगा। उनके टैलेंट को इम्प्रूव किया जाएगा।

इस पेजेंट में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के कोने-कोने से मॉडल्स आई है। कई ऑडिशन राउंड के बाद इनका चयन फिनाले में हुआ है।

पेजेंट के डायरेक्टर योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 5400 गर्ल्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 1800 से ज्यादा गर्ल्स ने अपनी दावेदारी पेश की।

इन्हीं में से आज 28 गर्ल्स का फाइनलिस्ट के रूप में नाम अनाउंस किया गया। इनमें ऐसी भी गर्ल्स है, जो गांव-ढ़ाणियों से यहां तक पहुंची है और अपने टैलेंट के दम पर फिनाले का सेशन पाई है। इनमें अधिकांश गर्ल्स जयपुर में पढ़ाई कर रही हैं या जॉब कर रही है।

मिस राजस्थान 2022 की फाइनलिस्ट रह चुकी सीकर की सुनीता चौधरी ने भी स्पेशल वॉक की।

ग्रूमिंग सेशन में एक्सपर्ट होंगे रूबरू

फिनाले के अनाउंसमेंट के साथ अब अगले पूरे एक महीने तक अलग-अलग एक्टिविटीज के जरिए फाइनल कंटेस्टेंट की ग्रूमिंग की जाएगी। अलग-अलग शहरों से फिनाले के लिए सलेक्ट हुई गर्ल्स को इंडिया के बेस्ट ग्रूमिंग ट्रेनर्स अपने अनुभवों के साथ ट्रेनिंग देते नजर आएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में पिंक कलेक्शन को पहनकर मॉडल्स ने रैंप पर एंट्री की। सभी मॉडल्स पिंक कलर की ड्रेस में पिंकसिटी के ट्रेडिशनल अंदाज को बयां करती दिखी।

झुंझुनूं के पिलानी की रहने वाली अदिती शर्मा में मास्टर कर रही हैं।

इस दौरान मिस राजस्थान 2022 में टॉप 5 रहीं तरुशी राय, प्रियन सेन, परिधि शर्मा, रिया जाखड़, संजना शर्मा ने भी वॉक की और फाइनलिस्ट को अपने अनुभव शेयर किए।

उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स पर फाइनलिस्ट का स्पेशल ट्रेडिशनल अटायर में फेमस फोटोग्राफर वासु जैन की ओर से फोटो शूट होगा।

फाइनलिस्ट को टीजीपीसी के दीपक शाही और सेरीना की ओर से ग्रूमिंग क्लासेस व ग्लामानंद सुपरमॉडल के डायरेक्टर निखिल आनंद की ओर से नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स को किस तरीके से क्वालिफाई किया जाए पर सेशन दिए जाएंगे।

इसके साथ ही पेजेंट इनोवेशन के डायरेक्टर मलिक ईसानी वर्ल्ड पेजेंट्री के बारे में जानकारी देंगे। कोकोबेरी की डायरेक्टर अंजली राउत व अलीशा राउत फाइनलिस्ट को एक्सपट्‌र्स टिप्स देंगे और इंटरनेशनल एक्सपोजर के बारे में बताएंगे।

मिस राजस्थान 2022 की थर्ड रनरअप का खिताब जीत चुकीं रिया जाखड़ भी फाइनलिस्ट का हौसला बढ़ाने पहुंचीं। रिया जयपुर से ताल्लुक रखती हैं।

मिलेगा नेशनल और इंटरनेशनल चांस

पिछले साल मिस राजस्थान बनी तरुशी राय ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि इस टाइटल को जितने के बाद मेरी पहचान पूरे देश में होने लगी।

आज पूरे इंडिया से फैशन इवेंट्स के लिए मुझे इनवाइट जाता है। रिसेंटली बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर पप्पूमालू ने मुझे म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करवाया है।

2023 की फाइनलिस्ट को भी ये सभी मौके मिलेंगे। टॉप फाइनलिस्ट को डायरेक्ट नेशनल लेवल के ब्यूटी पेजेंट में एंट्री दी जाएगी। सभी फाइनलिस्ट को राजस्थान के टॉप 10 फैशन इवेंट्स का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

ये है मिस राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट

इसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आई मॉडल्स को फिनाले के लिए जगह मिली है। इसमें प्रीति यादव, वैष्णवी शर्मा, यवी कुमावत, खुशी तंवर, नीरज यादव, सोनिया मीना, रुशाली वर्मा, मुस्कान शर्मा, यशिका शेखावत, भार्गवी धाबाई, अक्षिमा शुक्ला, आस्था चौधरी, भारती कुमावत, तनिष्का शर्मा, दीक्षा यादव, ऐश्वर्या खत्री, आकांक्षा चौधरी, पलक साबू, ईशा खंडेलवाल, गरिमा महावर, अदिति शर्मा, सेजल शर्मा, उत्सव हाड़ा, ओरजाला, पल्लवी जोशी, लक्षिता राठौड़, अंकिता चौधरी और दिशा सिंह के नाम शामिल है।

सभी फाइनलिस्ट को राजस्थान के टॉप 10 फैशन इवेंट्स का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
सभी गर्ल्स के ग्रूमिंग सेशन किए जाएंगे। इसके बाद फाइनल का मुकाबला होगा।
जयपुर की पलक साबू मार्केटिंग में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही फिटनेस एक्सपर्ट हैं।
जयपुर की ओरजला थिएटर एक्टर के रूप में काम रही हैं।
कुचामन सिटी की रहने वाली अंकिता चौधरी। अभी एमबीबीएस की स्टूडेंट हैं।
जयपुर की आकांक्षा चौधरी। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं।
कोटा की ईशा खंडेलवाल। आईटी कंपनी में डाटा एनालिस्ट हैं।
जयपुर की वैश्नवी शर्मा। दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।
जयपुर की मुस्कान शर्मा पढ़ाई के साथ खुद का बिजनेस कर रही हैं।
जयपुर की रहने वाली सेजल शर्मा बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं।
राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से आई मॉडल्स ने मिस राजस्थान में हिस्सा लिया।
एक महीने तक अलग-अलग एक्टिविटीज के जरिए फाइनल कंटेस्टेंट की ग्रूमिंग की जाएगी।
जयपुर की भारती कुमावत पोस्ट ग्रेजुएशन की स्टूडेंट हैं।
पिंक ड्रेस में गर्ल्स ने अलग-अलग पोज दिए। सभी की निगाहें अब फाइन कांटेस्ट पर है।
मिस राजस्थान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5400 गर्ल्स के नॉमिनेशन आए थे।
मिस राजस्थान बनने के लिए 1800 से ज्यादा गर्ल्स ने अपनी दावेदारी पेश की। इसमें से 28 का चयन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *