झुंझुनूं-सिंघाना : सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिंघाना ब्लॉक की और से जून माह में ब्लॉक के 19 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 4 कियोस्क निर्धारित पत्ते पर संचालित नहीं मिलने एवं अन्यत्रा स्थान पर संचालित मिलने की अनियमितता पाई गई, जिस पर दो कियोस्कों पर एक-एक हजार रूपये, एक कियोस्क पर 500 रूपये की पैनल्टी तथा एक कियोस्क को स्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही की गई। जांच दल में सूचना सहायक ललित कुमार, सुनिल कुमार एवं कुलदीप स्वामी शामिल रहे। यह जानकारी ब्लॉक प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने दी।