बाड़मेर : रेप के दो आरोपी गिरफ्तार:एक इनामी 6-7 महिने से फरार था; अभियान चलाकर दबोचा
रेप के दो आरोपी गिरफ्तार:एक इनामी 6-7 महिने से फरार था; अभियान चलाकर दबोचा

बाड़मेर : बाड़मेर जिले की आरजीटी पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इसके साथ एक अन्य रेप मामले के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
आरजीटी थाने के थानाधिकारी ललित किशोर के नेतृत्व में टीम ने नाबालिग से रेप करने वाले 5 हजार रुपए का इनामी आरोपी राणसिंह पुत्र गजसिंह उर्फ गजेंसिंह निवासी देवड़ो की ढाणी आरजीटी को धांधलवास से गिरफ्तार किया।
इसी तरह एक अन्य रेप मामले में फरार चल रहे वांटेड आरोपी छोगाराम पुत्र घेवाराम उर्फ घेवरराम निवासी खडाली को गुड़ामालानी कस्बे से गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपी से अलग-अलग मामलों में पूछताछ कर रही है।
दोनो आरोपी लंबे समय से थे फरार
नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस करीब 6-7 माह से तलाश कर रही थी। आरोपी जगह बदलकर फरारी काट रहा था। वहीं, अन्य रेप का आरोपी भी पुलिस के डर से छुपा हुआ था। मुखबिर व तकनीकी मदद से पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
इस टीम ने की कार्रवाई
आरजीटी थाने के हेड कांस्टेबल पेमाराम, कांस्टेबल डालूराम, भगराज, जोगेंद्र कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपियों को अलग-अलग से गिरफ्तार किया।