नई दिल्ली : पकड़े गए पबजी वाले आशिक: सीमा हैदर की प्रेम कहानी का कल हो सकता है खुलासा, मथुरा में थे छिपे
पाकिस्तान की सीमा हैदर की लोकेशन ग्रेटर नोएडा पुलिस को मथुरा में मिली है। जिसके बाद घेराबंदी तेज हो गई है। मीडिया के खुलासे के बाद प्रदेश और केंद्र की कई एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

नई दिल्ली : पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर चार बच्चों संग नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंची पाकिस्तान की सीमा हैदर की लोकेशन मथुरा के पास मिली है। पाकिस्तानी महिला के रबूपुरा में आकर रहने और प्रेमी संग फरार होने की खबर अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद आईबी, एटीएस समेत कई एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बच्चों के साथ सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ आगरा की बस में सवार होकर मथुरा में उतर गई। खबर मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस की टीम मथुरा पहुंच गई है।