झुंझुनूं : नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरण
नवजात शिशुओं को बेबी किट वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा स्व: निरंजन लाल केडिया परिवार की और से हर माह किये जाने वाला निरंतर सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनूं के जनाना विंग परिसर में, 60 नवजात शिशुओं को हाइजीनिक 8 कपड़ो वाला बेबी किट वीरा सुजाता महलावत के सानिध्य में वितरण किये गये।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉक्टर एसएन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजनल सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, जोन ट्रेजरार शिवप्रसाद महर्षि, सह सेक्रेटरी रफीक अहमद, जोन डायरेक्टर जाहिद अली खोखर, वीरा डॉ राखी आलहड़िया एवं काफी संख्या में बी डी के हॉस्पिटल स्टाफ व संस्था के वीर एवं वीराए मौजूद रहे।