झुंझुनूं : AIMIM की जिला कार्यकारिणी घोषित, 24 लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी दी, पार्षद मकबूल हुसैन को अध्यक्ष बनाया, मुफ्ती इमरान कासमी कोषाध्यक्ष नियुक्त
AIMIM की जिला कार्यकारिणी घोषित, 24 लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी दी, पार्षद मकबूल हुसैन को अध्यक्ष बनाया, मुफ्ती इमरान कासमी कोषाध्यक्ष नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : एआईएमआईएम की जिला कार्यकारिणी का ऐलान हो गया है। प्रदेश कन्वेनर जमीन खान व जिला प्रभारी जावेद की मौजूदगी में रविवार को 24 लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई। जिसमें पार्षद मकबूल हुसैन को जिलाध्यक्ष व मुफ्ती इमरान कासमी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एडवोकेट इलियास मोहम्मद, एडवोकेट समीर सैयद, हारून खान चायल व सहादत हुसैन भाटी को उपाध्यक्ष, खादीम खां दायमखानी, अब्दुल लतीफ लोहार, मो. सलीम कुरैशी, महमूद अली रंगरेज, सज्जाद मंजूर खान को महासचिव तथा समीर गहलोत, मोहम्मद यूनुस रंगरेज, शबाना बानो भाटी, अब्दुल अब्बासी सिक्का, सद्दाम हुसैन को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा मुज्जफर हुसैन, मोहम्मद मुंशी, नासिर खोखर, इदरीश चोपदार, तालिब हुसैन, मोहम्मद अनीस दानका, आरिफ खान, असलम अली सिलावट तथा युनुस चौहान का सदस्य बनाया गया है।
चूरू बाईपास स्थित पार्टी के कार्यालय में प्रदेश कन्वेनर जमील खान व जिला प्रभारी एडवोकेट जावेद अली खान ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद जिला कार्यकारिणी को घोषित कर पार्टी के प्रति मजबूती से काम करने का आह्वान किया। जमील खान ने कहा कि आने वाले विधानसभा में चुनाव एआईएमआईएम पार्टी मजबूती के साथ लडे़गी। इस दौरान अनवर, आसिफ, तौसीफ सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।