नई दिल्ली : बृजभूषण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने दी गवाही, सबूत के तौर पर सिर्फ फोटो, नहीं मिली वीडियो
यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ 25 लोगों ने गवाही दी है। सबूत के तौर पर सिर्फ फोटो और 164 के बयान हैं। वीडियो नहीं मिली है। किसी भी विदेशी फेडरेशन ने दिल्ली पुलिस की सहायता नहीं की। पुलिस अदालत में आज चार्जशीट प्रस्तुत करेगी। पोक्सो का मामला बंद होगा।

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने गवाही दी है। इनमें पीड़ित पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, एक पहलवान की दो बहनें, कोच, रेफरी और रोहतक स्थित महावीर अखाड़े के लोग शामिल हैं।