[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : दो युवक गिरफ्तार:नाबालिग का अपहरण हैदराबाद ले गए थे, बच्ची भी बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : दो युवक गिरफ्तार:नाबालिग का अपहरण हैदराबाद ले गए थे, बच्ची भी बरामद

दो युवक गिरफ्तार:नाबालिग का अपहरण हैदराबाद ले गए थे, बच्ची भी बरामद

झुंझुनूं : झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को हैदराबाद से पकड़ा है। दोनों ने कुछ दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया था।

इसके बाद बच्ची को हैदराबाद ले गए थे। इस संबंध में बच्ची के परिजन ने धनूरी थाना क्षेत्र के पीपल का बास निवासी मोहित कुमार उर्फ सोनू पुत्र बाबूलाल तथा सोनासर निवासी अमित कुमार पुत्र बलवान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची की तलाश शुरू की। आरोपियों के जान पहचान वालों से जानकारी जुटाई गई।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की बच्ची हैदराबाद में है। सूचना के बाद टीम का गठन कर हैदराबाद भेजा गया। वहां टीम की ओर से अलग अलग जगह पर दबिश देकर बच्ची को दस्तयाब कर लिया गया।

बच्ची के साथ साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोहित कुमार उर्फ सोनू को पोक्सो व दुष्कर्म तथा अमित कुमार को अपहरण व एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Related Articles