झुंझुनूं : भाजपा नेता राजीव चौधरी के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का भव्य स्वागत, हल भेंट कर सम्मान किया
भाजपा नेता राजीव चौधरी के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का भव्य स्वागत, हल भेंट कर सम्मान किया

झुंझुनूं : भाजपा नेता राजीव चौधरी (गुड्डू) के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का झुंझुनूं स्थित शहीद स्मारक पर भव्य स्वागत किया गया। राजीव चौधरी ने गाड़िया टाउनहॉल में प्रदेशाध्यक्ष जोशी को किसान कौम का प्रतीक हल भेंट किया। इस अवसर पर राजीव चौधरी ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि बीते 60 वर्षों से मेरा परिवार आप सबके बीच है, आगे भी हम आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा। इस दौरान सभी ने भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर बाकरा सरपंच सतीश, बीबासर सरपंच हरपाल, उदावास सरपंच महावीर सिहाग, भड़ौंदा सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर झाझड़िया, किठाना सरपंच उमेद, दोरासर सरपंच दिलीप मीणा, पातुसरी के पूर्व सरपंच अजय चौधरी, सतपाल भैड़ा प्रतापपुरा, दोरासर पंचायत समिति सदस्य अर्जुन महला, अजाड़ी कलां के पूर्व सरपंच प्रताप, प्रतापपुरा के पूर्व सरपंच ताराचंद पूनियां, पूर्व उप प्रधान ओमप्रकाश जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य राजेश डारा, खाजपुर पंचायत समिति सदस्य सुनील बिर्ख, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह काला, पूर्व प्रधान प्यारेलाल बेनीवाल, पूर्व सरपंच लक्ष्मी कुलहरी, पूर्व प.स. सदस्य शीशराम भींचर, पार्षद संदीप पाटिल, पार्षद अर्जुन वर्मा, पार्षद विजय सैनी, सावित्री सैनी, मंजू चौहान, सीपी शुक्ला, तैयब अली, फैयाज अली, यूनुस खान, गिरधारी, बजरंग पूनियां सोती, महावीर हलकारा, महेश बसावतिया, रामावतार पनवाड़ी, जेपी खटकड़ समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।