[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-इस्लामपुर : इस्लामपुर में सांड के हमले से महिला घायल, 15 टांके आए:इससे पहले भी कई को कर चुका घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-इस्लामपुर : इस्लामपुर में सांड के हमले से महिला घायल, 15 टांके आए:इससे पहले भी कई को कर चुका घायल

इस्लामपुर में सांड के हमले से महिला घायल, 15 टांके आए:इससे पहले भी कई को कर चुका घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : कस्बे के सांखला मोहल्ले में बेसहारा सांड ने एक महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। लाल मोहम्मद लीलगर ने बताया कि मेरी बहन खातून बानो रास्ते से जा रही थी अचानक एक बेसहारा सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। युवाओं की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला की जांघ पर 15 टांके आए हैं और सिर व कमर में भी गंभीर चोट लगी है। महिला झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में भर्ती है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि इसी बेसहारा सांड ने गत वर्ष भी संदीप शर्मा व अमित सांखला को भी घायल कर दिया था।

युवाओं ने उत्पाती सांड को भगाकर महिला को पहुंचाया अस्पताल

मोहल्ले के युवा इनायत मनियार, सुभाष सैनी व टोनी सांखला ने उत्पाती सांड को पत्थर मार कर भगाया वहीं इनायत मनियार ने अपनी बाइक पर बैठाकर महिला को अस्पताल पहुंचाया।

Related Articles