झुंझुनूं-नवलगढ़(जेजूसर ) : 60 साल पुराने विवाद का चुटकी में समाधान:25 खातेदारों का सामूहिक खाते का हुआ विभाजन, समझाइश के बाद हुई सभी पक्षों में रजामंदी
60 साल पुराने विवाद का चुटकी में समाधान:25 खातेदारों का सामूहिक खाते का हुआ विभाजन, समझाइश के बाद हुई सभी पक्षों में रजामंदी

झुंझुनूं-नवलगढ़(जेजूसर ) : नवलगढ़ के जेजूसर गांव में शुक्रवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान एक ही दिन में 25 खातेदारों का खाता विभाजन किया गया।
एसडीएम सुमन सोनल ने बताया कि इन खातेदारों का सामूहिक खाता करीब 60 सालों से विवादित था। विवाद होने के कारण खाता विभाजन नहीं हो पा रहा था, इसके बाद पटवारी ने इन लोगों से संपर्क किया व विवादित सामलाती खाते का खाता विभाजन करने की बात की।
बात बढ़ाने पर कुछ खातेदार उड़ीसा से कैंप में आए। इसके बाद इन लोगों की आपसी समझाइस की गई, इसके बाद इन लोगों ने विवाद खत्म आपसी सहमति से बनाकर खाता विभाजन करवा दिया।
इस मौके पर एसडीएम सुमन सोनल, नायब तहसीलदार मुरारीलाल वर्मा, गिरदावर, बसंती बेनीवाल, पटवारी कमलेश देवी, सरपंच मंजू खीचड़ ऐचरा आदि मौजूद थे। परिवार के लोगों ने भी प्रशासन का आभार जताया।