[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : मां का संकल्प:मिलिए ट्री मदर से, बेटे की हर पुण्यतिथि पर 11 पौधे लगाए 12वीं बरसी 9 जून को; अभियान चला 2000 पौधे लगाएंगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : मां का संकल्प:मिलिए ट्री मदर से, बेटे की हर पुण्यतिथि पर 11 पौधे लगाए 12वीं बरसी 9 जून को; अभियान चला 2000 पौधे लगाएंगी

मां का संकल्प:मिलिए ट्री मदर से, बेटे की हर पुण्यतिथि पर 11 पौधे लगाए 12वीं बरसी 9 जून को; अभियान चला 2000 पौधे लगाएंगी

झुंझुनूं : ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है यहां के टोडी गांव की यह ट्री मदर झिमकोरी देवी। 12 साल पहले बेटा सुरेन्द्र दुनियां से रुखसत हुआ तो हिम्मत नहीं हारी। पहली बरसी में पौधे लगाने का जिम्मा लिया।

बेटे की याद में कई जगह पौधे लगाए जो आज वटवृक्ष की तरह रुप ले रहे है। 12 वी बरसी पर शुक्रवार को एक साथ 2हजार पौधे लगाने का बीड़ा उठाया है जो अगले दो महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले हर बरसी पर 11 पौधे लगाए जाते रहे है। टोडी में पौधे लगाने की शुरुआत पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बब्लू मुंड व ट्री मदर सरपंच झिमकोरी देवी,डॉक्टर विकास गिल, पूर्व प्रमुख मदन गिल , अनिल गिल ,जेपी महला, जाफर अली, कुरड़ाराम जाखड़, गणेश गुप्ता, रामनिवास मुंड, हवासिंह भूरिया आदि ने की।

खुद के मेहनत के पैसों से लगा रहे पौधे

अक्सर दुनिया मे कई लोग है जो दिखावा भी करते है। लेकिन यह ट्री मदर अपनी मेहनत और बच्चों द्वारा खर्चे के किये दिए जाने वाले पैसों को एकत्रित कर यह बीड़ा उठाया है। पंचायत में इसकी खूब चर्चा है।

दूसरी बार है सरपंच

बेटे की याद में पौधे लगा रही यह ट्री मदर पंचायत में दूसरी बार सरपंच बनी है। इसका बेटा रामनिवास मुंड सेना से रिटायर्ड है। बहु इस बार पंसस है।

Related Articles