[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(पचलंगी) : देखें वह मार्ग, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से गई आठ जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(पचलंगी) : देखें वह मार्ग, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से गई आठ जान

मनसा माता मंदिर जाने वाला यह मार्ग श्रद्धालुओं व वाहनों के अनुपात में संकरा है। स्थानीय लोग मार्ग को चौड़ा करने तथा खाई की तरफ मजबूत दीवार बनवाने की मांग उठाने लगे हैं। इसी मार्ग पर 29 मई 2023 को ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। हादसे में आठ जनों की मौत हो गई थी।

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(पचलंगी) : यहां एक तरफ गहरी खाई है तो दूसरी तरफ ऊंचा पहाड़। कहीं ढलान है तो कहीं खतरनाक मोड़। ऐसे में यहां चालक ने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो वाहन का सड़क से सौ फीट नीचे जाना तय है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उपयपुरवाटी उपखंड के मनसा माता मंदिर जाने वाला यह मार्ग श्रद्धालुओं व वाहनों के अनुपात में संकरा है। स्थानीय लोग मार्ग को चौड़ा करने तथा खाई की तरफ मजबूत दीवार बनवाने की मांग उठाने लगे हैं। इसी मार्ग पर 29 मई 2023 को ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। हादसे में आठ जनों की मौत हो गई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनसा माता मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं । यहां पहुंचने के लिए रास्ता संकरा है। उसी के साथ पहाड़ों में लगभग 3 किलोमीटर दूरी तक सड़क की दूसरी तरफ गहरा नाला है। आमने – सामने से वाहन आने पर परेशानी ज्यादा हो जाती है। नवरात्र व सावन माह में मेले का आयोजन रहता है। लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। सुरक्षा के लिए यहां लगने वाली पचलंगी पुलिस चौकी लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर है। उदयपुरवाटी थाना लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर है।
पैंथर सफारी शुरू करने की तैयारी:
मनसा माता के पहाड़ों में विकसित हो रही पैंथर सफारी व लव – कुश वाटिका कार्य लगभग पूरा हो गया है। सरकार उसको आमजन के लिए शुरू करने की तैयारी में है। इससे पर्यटकों की संख्या के साथ मनसा माता मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा।
सुरक्षा के इंतजाम जरूरी
मनसा माता के पहाड़ों में लव -कुश वाटिका में पैंथर सफारी शुरू करने की तैयारी चल रही है। पैंथर सफारी व लव -कुश वाटिका शुरू होने पर पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी। सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए जिससे ऐसे हादसे दोबारा नहीं हो।
एडवोकेट जतन किशोर सैनी, अध्यक्ष सरपंच संघ उदयपुरवाटी।

 

नाले की तरफ बने सुरक्षा बाउंड्री

हादसों को रोकने के लिए रोड की चौड़ाई बढ़े व नाले की तरफ सुरक्षा बाउंड्री वाल बने। जिससे ऐसे हादसे दोबारा नहीं हो। रविंद्र शर्मा, बालाजी मंदिर पुजारी।

Related Articles