झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(पचलंगी) : देखें वह मार्ग, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से गई आठ जान
मनसा माता मंदिर जाने वाला यह मार्ग श्रद्धालुओं व वाहनों के अनुपात में संकरा है। स्थानीय लोग मार्ग को चौड़ा करने तथा खाई की तरफ मजबूत दीवार बनवाने की मांग उठाने लगे हैं। इसी मार्ग पर 29 मई 2023 को ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। हादसे में आठ जनों की मौत हो गई थी।

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी(पचलंगी) : यहां एक तरफ गहरी खाई है तो दूसरी तरफ ऊंचा पहाड़। कहीं ढलान है तो कहीं खतरनाक मोड़। ऐसे में यहां चालक ने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो वाहन का सड़क से सौ फीट नीचे जाना तय है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उपयपुरवाटी उपखंड के मनसा माता मंदिर जाने वाला यह मार्ग श्रद्धालुओं व वाहनों के अनुपात में संकरा है। स्थानीय लोग मार्ग को चौड़ा करने तथा खाई की तरफ मजबूत दीवार बनवाने की मांग उठाने लगे हैं। इसी मार्ग पर 29 मई 2023 को ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। हादसे में आठ जनों की मौत हो गई थी।
मनसा माता के पहाड़ों में लव -कुश वाटिका में पैंथर सफारी शुरू करने की तैयारी चल रही है। पैंथर सफारी व लव -कुश वाटिका शुरू होने पर पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी। सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए जिससे ऐसे हादसे दोबारा नहीं हो।
नाले की तरफ बने सुरक्षा बाउंड्री
हादसों को रोकने के लिए रोड की चौड़ाई बढ़े व नाले की तरफ सुरक्षा बाउंड्री वाल बने। जिससे ऐसे हादसे दोबारा नहीं हो। रविंद्र शर्मा, बालाजी मंदिर पुजारी।