Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ कौन सी कोर्ट में होगी सुनवाई, होईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
महिला पहलवानों की याचिका को लेकर बृजभूषण के खिलाफ कौन सी अदालत सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा सांसदों और विधायकों के मामले देख रही अदालत या फिर यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो अधिनियम) के तहत अपराध की सुनवाई करने वाली अदालत में चलेगा। पहलवानों ने इस मुद्दे को लेकर याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर हाईकोर्ट रजिस्ट्रार और दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।