[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : वन प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतू डालमिया सेवा संस्थान का जिला स्तरीय सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : वन प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतू डालमिया सेवा संस्थान का जिला स्तरीय सम्मान

वन प्रसार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतू डालमिया सेवा संस्थान का जिला स्तरीय सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में पयार्वरण संरक्षण एंव वषार्जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान को झुंझुनूं जिले के विभिन्न गांवों में पयार्वरण संरक्षण के क्षेत्र में पौधारोपण एंव वानिकी के प्रसार हेतू उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला स्तर पर वन विभाग झुंझुनूं, राजस्थान सरकार द्वारा “ वन प्रसारक” पुरूस्कार मुख्य अतिथि बृजेन्द्र ओला राज्य सड़क एंव परिवहन मंत्री द्वारा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर झुंझुनूं जिला कलेक्टर डाॅ0 खुशाल यादव, उप जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सभापति नगमा बानो, प्रधान पुष्पा चाहर तथा डीएफओ राजेद्रं हुड्डा इत्यादि अतिथि मौजूद रहे। साथ ही विगत् वर्षों में संस्थान द्वारा पयार्वरण संरक्षण पर किये गये उत्कृष्ट एंव सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी।

Related Articles