झुंझुनूं : पाठशाला में पंखे भेंट किए व बच्चों को स्नैक्स बिस्किट व जूस वितरण किया
पाठशाला में पंखे भेंट किए व बच्चों को स्नैक्स बिस्किट व जूस वितरण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा देवेंद्र कुमार गौड़ के सौजन्य से उनकी धर्मपत्नी “स्मृति शेष” पुष्पा देवी गौड़ की समृति में राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंड्रेला रोड झुंझुनूं पंचमुखी बालाजी के पास विद्यालय के समस्त 110 नन्हे-मुन्ने बच्चों को भिष्ण गर्मी को देखते हुए, दो सिलिंग फैन भेंट किये, एवं समस्त बच्चों को बिस्किट स्नैक्स व जूस के पैकेट वितरण किए गए। अपेक्स द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत “कपड़े की थैली मेरी सहेली” पोस्टर का विमोचन कर कपड़े के थैले वितरण किए गए।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर राजेंद्र प्रसाद जोशी, सचिव वीर विवेक शर्मा, संरक्षक डॉ एसएन शुक्ला, डॉक्टर उमेद सिंह, देवेंद्र कुमार गौड़, शिवप्रसाद महर्षि, रमेश चंद्र शर्मा, चंद्र प्रकाश शुक्ला पार्षद, अजय व्यास, अशोक जांगिड़, रफीक अहमद, अनूप शर्मा, नवाब अली, मुबारक अली, मोहनलाल गुप्ता, दाऊद अली, विजेंद्र शर्मा, विद्याधर, संजय भार्गव, रमजान खान, श्यामसुंदर जालान, ओमप्रकाश ककरानियां, आकाश गौड़, विनीता, अदिति, कृिति, यशस्वी, युग, पार्थ, कुशल, एवं पाठशाला का समस्त स्टाफ काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
सचिव, वीर विवेक शर्मा