[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं :  आदर्श बाल निकेतन स्कूल में मदर्स डे मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं :  आदर्श बाल निकेतन स्कूल में मदर्स डे मनाया गया

आदर्श बाल निकेतन स्कूल में मदर्स डे मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन विद्यालय में शनिवार 13 मई को मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने अपनी माताओं के लिए कार्ड बनाकर करके कविता वाचन द्वारा तथा सुंदर सुंदर नृत्य एवं गानो द्वारा अपनी अपनी भावनाओं को प्रकट किया तथा अपनी अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ अंशुलीला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम मदर्स के लिए गर्व का दिन है क्योंकि आज के दिन हमें हमारे बच्चे यह एहसास दिलाते हैं कि उनके लिए हम क्या हैं । इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर-सुंदर कार्ड, फोटो फ्रेम, बुके की प्रदर्शनी भी अभिभावकों के लिए लगाई गई ताकि सभी अभिभावकों को भी अपने बच्चों की भावनाओं एवं प्रतिभा की जानकारी प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती अनीता मंहमिया ने सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को मदर्स डे पर अपनी भावनाओं को इस प्रकार प्रकट करने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए निरंतर इसी प्रकार अपनी भावनाओं को प्रकट करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

Related Articles