झुंझुनूं : शहीद करनी राम व रामदेव की मुर्ति पर माल्यार्पण कर उनके शहादत दिवस पर उनको नमन किया
शहीद करनी राम व रामदेव की मुर्ति पर माल्यार्पण कर उनके शहादत दिवस पर उनको नमन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शहीद करनी राम व रामदेव की मुर्ति पर माल्यार्पण कर उनके शहादत दिवस पर उनको नमन किया। राम देव व करनी राम अमर रहे के नारे लागाए ओर युवाओ को उनके जिवन के संघर्षो के बारे मे बताया ओर अपील की की उनसे हमे प्रेरणा लेनी चाहिए ओर उन्हे अपना आदर्श मानना चाहिए।
इस मौके पर अजय सिंह दुल्लर सद्स्य श्रम,कोसल,नियोजन एवं उधमीता विभाग राजस्थान सरकार, अनिल कुमार(टोनी), शिवकरण जानू, संजीव, मास्टर विर्भान, बनवारीलाल, सँजय खिवासर, दीपेश झाझड़िया, सचिन, दीपक, किसान नेता ओमप्रकाश माँठ, काका समून चौहान, जितेंद्र सिंह खाटू सहित काफ़ी युवा मौजूद रहे।