[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : सीएमएचओ डॉ डाँगी ने उदयपुर वाटी में फ़ूड पॉइजनिंग के भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछकर डॉक्टरों को बेहतर ईलाज के दिये निर्देश : टीम ने मिठाइयों, आइसक्रीम और पानी के लिए सेंपल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : सीएमएचओ डॉ डाँगी ने उदयपुर वाटी में फ़ूड पॉइजनिंग के भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछकर डॉक्टरों को बेहतर ईलाज के दिये निर्देश : टीम ने मिठाइयों, आइसक्रीम और पानी के लिए सेंपल

सीएमएचओ डॉ डाँगी ने उदयपुर वाटी में फ़ूड पॉइजनिंग के भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछकर डॉक्टरों को बेहतर ईलाज के दिये निर्देश : टीम ने मिठाइयों, आइसक्रीम और पानी के लिए सेंपल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी :  उदयपुरवाटी के वार्ड 7 में शादी समारोह में खाने से फूड पॉइजनिंग होने से 65 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने सीएचसी पहुंच कर मरीजों से कुशलक्षेम पूछी और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ईलाज कर रहे डॉक्टरों की मीटिंग बुलाकर उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि शहर के वार्ड नं 7 में ओमप्रकाश सैनी घर लड़की की शादी में आई बारात में परोसे गए खाने के अशुद्ध होने की आशंका से हुई फ़ूड पॉजनिग से 65 लोगों को सीएचसी में भर्ती कर उपचार दिया गया। सीएमएचओ डॉ ने तुरंत फ़ूड सेफ़्टी टीम भेजकर शादी वाले घर से मावा और छन्ना मिठाई के दो सेम्पल लिए, इसके बाद शादी में जिस दुकान से मिठाई और आइसक्रीम आयी थी वहां से टीम ने मावा और आइसक्रीम सहित कुल 4 सेम्पल लिए ।

इसके साथ ही बीडीके अस्पताल की टीम ने पानी के सेम्पल लिये, इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्टूल और ब्लड सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए गये। टीम में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर महेंद्र सिंह, एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ हरीश कौशिक, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा मोजूद थे।

Related Articles