झुंझुनूं : दुकानों पर जीएसटी नंबर नहीं हुआ तो भरना पड़ेगा जुर्माना
दुकानों पर जीएसटी नंबर नहीं हुआ तो भरना पड़ेगा जुर्माना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : कर अधिकारी फर्जी जीएसटी पंजीकरणों का पता लगाने और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) के दावे कर अनुचित फायदा उठाने वालों की शिनाख्त के लिए 16 मई से दो महीने का विशेष अभियान चलाएंगे। अभियान के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर मौके पर जुर्माना वसूलने के साथ मामला दर्ज किया जाएगा। जिन दुकानों के मुख्य प्रवेश द्वार पर जीएसटी नंबर और फर्म का नाम नहीं होगा, उन पर 50 हजार से पांच लाख रुपए तक जुर्माना वसूला जा सकता है।