[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“तू ही राम है, तू रहीम है…” की गूंज के बीच शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

“तू ही राम है, तू रहीम है…” की गूंज के बीच शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

“तू ही राम है, तू रहीम है…” की गूंज के बीच शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  मोहम्मद अली पठान

चूरू : शहीद दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुराने कलक्ट्रेट परिसर के गांधी प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी सहित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने सूत की माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर गांधीजी को नमन किया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान रामधुनी एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें ‘तू ही राम है, तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ…’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए…’ जैसे गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति ने वातावरण को भावुक बना दिया। भजन प्रस्तुति राजेंद्र चौबे, लक्ष्मी शर्मा, नीना भारती और प्रभुदयाल सैनी ने दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार हमारे आचरण, प्रशासन और सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए आज भी मार्गदर्शक हैं। सत्य, अहिंसा, सद्भाव और नैतिकता के सिद्धांतों ने न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को नई दिशा दी है। वर्तमान समय में गांधीजी के विचार सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए और भी प्रासंगिक हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मौन रखकर राष्ट्रपिता को याद किया और सत्य, अहिंसा व राष्ट्रसेवा के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सीडीईओ संतोष महर्षि, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, तहसीलदार अशोक गोरा, डॉ. हेमंत मंगल, पीएचईडी एसई चुन्नीलाल, दुलाराम सहारण, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, नेमीचंद जांगिड़, विकास मील, नीरज जांगिड़, एसीबीईओ सूर्यकांत चोटिया, स्काउट सीओ महिपाल सिंह, मनीष राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles