बरसों से घूमते बावरिया परिवारों के बच्चों को मिला सरकारी दस्तावेज
बरसों से घूमते बावरिया परिवारों के बच्चों को मिला सरकारी दस्तावेज
मंडावा : घुमंतु एवं अर्ध- घुमंतु समुदाय के कल्याण हेतु मंडावा में आयोजित विशेष शिविर (कैंप) के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की गई। शिविर का उद्देश्य उन परिवारों तक सरकारी सुविधाएँ पहुँचाना रहा, जो लंबे समय से दस्तावेज़ों के अभाव में विभिन्न योजनाओं से वंचित थे।
शिविर के दौरान बुधवार को तहसीलदार डॉ सुरेन्द्र भास्कर द्वारा बांवरिया जनजाति के तीन परिवारों के जन्म प्रमाणपत्र की अनुज्ञा जारी की गई। उल्लेखनीय है कि इन परिवारों के पास पूर्व से कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण वे शासकीय योजनाओं एवं अधिकारों से वंचित थे। जन्म प्रमाणपत्र जारी होने से अब इन परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी।
इस कार्य के सफल आयोजन एवं निष्पादन में तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर तथा नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग का विशेष योगदान रहा। प्रशासन की इस पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है तथा इसे गुमंतु एवं अर्ध-गुमंतु समुदाय के लिए एक सकारात्मक और संवेदनशील कदम माना जा रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017198


