खेतड़ी में ऊंटों से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, राजस्थान से मेवात ले जा रहे थे
अमानवीय तरीके से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे ऊंट
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के ढाणी भड़कडान स्थित रॉयल्टी नाके के पास ग्रामीणों ने ऊंटों से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़कर बड़ा खुलासा किया। ट्रक में आठ ऊंट अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे, जिनके पैर और मुंह रस्सियों से बांधे गए थे। बताया जा रहा है कि ऊंटों को राजस्थान से मेवात की ओर ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार रॉयल्टी नाके पर कार्यरत दिनेश कुमार राजोता ने बताया कि जैसे ही ट्रक चालक ने नाके पर मौजूद कर्मचारियों व ग्रामीणों को देखा, उसने तेज गति से वाहन भगाने का प्रयास किया। इस पर ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक में आठ ऊंट मिले, जिन्हें बेहद क्रूर और अमानवीय तरीके से बांधकर वाहन में बैठाया गया था।
घटना की सूचना मिलने पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए खेतड़ी नगर थाने ले जाया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस को मौके पर पहुंचने में लगभग 50 मिनट का समय लग गया, जबकि दूरी करीब दो किलोमीटर ही थी। इसके लिए ग्रामीणों को तीन बार फोन करना पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मौके पर दिनेश गुर्जर, विजय भरगड़, हंसराज, बाबूलाल, मनोज, अजीत, अशोक एवं मायाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016948

