शेखावाटी के विख्यात परम सिद्ध संत बाबा जगदीश दास महाराज का देवलोकगमन
अंतिम दर्शनों को उमड़े हजारों श्रद्धालु, शाही लवाजमे के साथ निकली बैकुंठी यात्रा
साटिंडा धाम : शेखावाटी क्षेत्र के विख्यात परम सिद्ध संत, महान तपस्वी एवं आध्यात्मिक विभूति बाबा जगदीश दास महाराज का देवलोकगमन हो गया। उनके देहावसान की सूचना मिलते ही साटिंडा धाम सहित आसपास के गांवों एवं ढाणियों से हजारों श्रद्धालु अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। राजस्थान सहित अन्य प्रांतों से भी बड़ी संख्या में भक्तजन धाम पहुंचे।
बाबा जगदीश दास महाराज की बैकुंठी यात्रा शाही लवाजमे के साथ श्रद्धा एवं भक्ति भाव से निकाली गई। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में “बाबा जगदीश दास महाराज अमर रहें” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।
बताया जाता है कि बाबा जगदीश दास महाराज ने वर्ष 1962 के भारत–पाक युद्ध में भी सहभागिता निभाई थी। इसके पश्चात उन्होंने सांसारिक जीवन का त्याग कर सन्यास धारण किया और मनसा माता व मालखेत के दुर्गम पहाड़ों व जंगलों में लगभग 55 वर्षों तक कठोर तपस्या की।
महाराज के शिष्य एवं अनुयायी देशभर में फैले हुए हैं। उनके शिष्यों में मंत्री, विधायक, प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं उद्योगपति तक शामिल रहे। बाबा जगदीश दास महाराज का संपूर्ण जीवन त्याग, तपस्या, साधना और मानव सेवा का अनुपम उदाहरण रहा, जिसे श्रद्धालु सदैव स्मरण करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2016951

