एनआरआई बाबू खान ने देश और विदेश में चूरू शहर का नाम रोशन किया
एक ऐसी शख्सियत जो विदेश में रहकर भी अपनी मिट्टी से बेहद करते हैं प्यार भामाशाह के रूप में करते हैं समाज सेवा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के लिए गर्व है। मान है अभिमान है। चूरू जैसे छोटे से शहर से निकलकर दुबई जैसे विश्व-प्रसिद्ध देश में रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाना आसान नहीं होता लेकिन यह कर दिखाया है सनसिटी ओएसियर कम्पनी के मालिक हकीम खान उर्फ बाबू खान (चूरू) ने।
दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस में उत्कृष्ट योगदान के लिए हकीम खान बाबू खान को प्रेज़ीडेंटल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के पूर्व मंत्री, आईपीएल चेयरपर्सन एवं भारतीय क्रिकेट के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला और दुबई सरकार में रियल एस्टेट RERA के अध्यक्ष अब्दुल्ला अहमद मोहम्मद सालेह अल शेही द्वारा प्रदान किया गया।
दुबई सरकार द्वारा सम्मानित होना सिर्फ एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे चूरू राजस्थान के लिए गर्व और सम्मान की बात है अंतरराष्ट्रीय मंच पर चूरू का नाम रोशन किया है। यह साबित करता है कि हौसले बुलंद हों तो छोटे शहर से भी दुनिया जीती जा सकती हैं। चूरू शहर की एक ऐसी शख्सियत जो परीचय की मोहताज नहीं बाबू खान (हाकिम खान) एलमान पुत्र हाजी इनायत खां एलमान।

एनआरआई के रूप में विदेश में बिजनस करने के बाद भी अपनी जन्मस्थली की मिट्टी से कभी लगाव कम नहीं हुआ। बाबू खान वर्ष 1989 में जीविका पार्जन के लिए सउदी अरब गए। वहां तीन साल ड्राइवर की नौकरी की। उसके बाद खुद की मेहनत, जूनून और खुदा की रहमत से अपना बिजनस शुरू किया। नेक नियत से शुरू किया गया कारोबार देखते ही देखते फलता-फूलता गया।
बाबू खान बेशक विदेश में बिजनस करते रहे, लेकिन उनके दिल में अपनी कर्मभूमि चूरू हमेशा जिंदा रही। विदेश में बिजनस करने के बावजूद चूरू में सामाजिक सरोकार एवं समाजसेवा में अग्रणी रहते हैं। बात चाहे जरूरतमंद परिवार की मदद करने की हो, किसी पीडित की सहायता करने की हो, किसी नेक काम में आर्थिक सहयोग करने की हो या फिर जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी या पढ़ाई की, यहां तक की शहर में सांस्कृतिक आयोजनों में भी आप भरपूर सहयोग करते हैं।
बाबू खान ने हमेशा अपना दिल खोलकर मदद की और बिना किसी जाति-धर्म, भेद-भाव को देखते हुए हर वर्ग के जरूरतमंद परिवार की मदद की। सर्व धर्म सद्भाव को मानने वाले बाबू खान सालासर पदयात्रियों की सुविधा के लिए पिछले कई सालों से भंडारा लगाने वाली संस्थान को जयपुर रोड स्थित अपना सन सिटी रिसोर्ट बिजली व पानी की व्यवस्था सहित निशुल्क उपलब्ध करवाते है।
अनेक समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से शहर के विकास के लिए एक बड़े भामाशाह के रूप में इनका योगदान हमेशा सराहनीय रहा है। एनआरआई बाबू खान सनसिटी रिसोर्ट चूरू, सिटी सेंटर मॉल चूरू, सनसिटी होटल चूरू, वर्तमान में बाबू खान अपने विदेश के कारोबार के साथ-साथ चूरू का व्यापार एवं समाज सेवा के कार्य में पूर्ण भूमिका निभा रहे है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017040


