[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा झुंझुनूं जिले की तीन विभूतियों का राज्य स्तरीय सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा झुंझुनूं जिले की तीन विभूतियों का राज्य स्तरीय सम्मान

शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा झुंझुनूं जिले की तीन विभूतियों का राज्य स्तरीय सम्मान

झुंझुनूं : शेखावाटी फाउंडेशन राजस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह 28 जनवरी को जयपुर क्लब में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर शेखावाटी फाउंडेशन द्वारा झुंझुनूं जिले की तीन विशिष्ट विभूतियों को उनके-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया।

सम्मानित होने वालों में सिंघानिया यूनिवर्सिटी के रवि सिंघानिया को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए, प्रसिद्ध मूर्तिकार मातूराम कुमावत को मूर्तिकला के माध्यम से विश्व पटल पर झुंझुनूं का नाम गौरवान्वित करने के लिए तथा समाजसेवी भामाशाह प्रदीप पाटोदिया (सुपुत्र स्व. चौथमल पाटोदिया) को सामाजिक सरोकारों में अनुकरणीय सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रहे। विशिष्ट अतिथियों में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, विधायक कालीचरण सराफ, हरलाल सहारण, राजेंद्र पारीक, गोरधन वर्मा, के.के. गुप्ता (डूंगरपुर), मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र आयोग), राजपाल शर्मा (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष) एवं जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर सहित अनेक राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा शेखावाटी फाउंडेशन की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में संजय मुकुंदगढ़ एवं सुप्रसिद्ध लोकगायिका सीमा मिश्रा द्वारा मनमोहक राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सीमा मिश्रा सहित अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों का भी सम्मान किया गया।

समारोह में शेखावाटी फाउंडेशन झुंझुनूं जिला इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, जिला संयोजक डॉ. डी.एन. तुलस्यान, संरक्षक सत्यदेव दडिया, उपाध्यक्ष कुरडाराम धीवां, नरेंद्र व्यास एवं डॉ. तहसीन अली कुरैशी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल, उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, गिरधारीलाल शर्मा, मुख्य संयोजक पशुपति शर्मा, महासचिव गजानंद शर्मा, संयोजक हरिशंकर शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार लाटा, प्रदेश कोषाध्यक्ष महावीर अग्रवाल सहित संस्था के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं शेखावाटी अंचल के चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles