[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी बार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू:गुढ़ागौड़जी के राजस्व मामले उदयपुरवाटी कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी बार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू:गुढ़ागौड़जी के राजस्व मामले उदयपुरवाटी कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग

उदयपुरवाटी बार संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू:गुढ़ागौड़जी के राजस्व मामले उदयपुरवाटी कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी बार संघ ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और अनशन शुरू कर दिया है। संघ की मांग है कि गुढ़ागौड़जी तहसील से संबंधित राजस्व मामलों को झुंझुनूं उपखंड न्यायालय से उदयपुरवाटी उपखंड न्यायालय में स्थानांतरित किया जाए। बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सैनी ने घोषणा की है कि जब तक मामले स्थानांतरित नहीं होते, वे अन्न त्याग करेंगे।

नीमकाथाना जिला बनने के बाद हुआ था बदलाव

जानकारी के अनुसार, जब नीमकाथाना को जिला बनाया गया था, तब उदयपुरवाटी उपखंड और तहसील को नीमकाथाना जिले में शामिल किया गया था। उस समय उदयपुरवाटी उपखंड की गुढ़ागौड़जी तहसील को झुंझुनूं उपखंड में रखा गया था।

भाजपा सरकार आने के बाद नीमकाथाना जिले को रद्द कर दिया गया और उदयपुरवाटी उपखंड को पूर्व की भांति झुंझुनूं जिले में वापस शामिल कर लिया गया। हालांकि, जिला रद्द होने के बावजूद गुढ़ागौड़जी तहसील के मामले उदयपुरवाटी उपखंड न्यायालय में स्थानांतरित करने के बजाय झुंझुनूं उपखंड न्यायालय में ही बने हुए हैं।

वकीलों और पक्षकारों को हो रही परेशानी

बार संघ के सदस्यों का कहना है कि गुढ़ागौड़जी तहसील के मामलों का झुंझुनूं न्यायालय में रहना वकीलों और पक्षकारों दोनों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। इसी कारण संघ ने न्यायालय परिसर में धरना, भूख हड़ताल और अनशन शुरू किया है।

संघ अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सैनी और एडवोकेट हनुमान सिंह भूख हड़ताल पर हैं। वहीं, एडवोकेट विक्रम सिंह शेखावत, राकेश कुमार, मुकेश और मुनेश क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

ये रहे मौजूद

मरुसेना के अध्यक्ष जयंत मूंड ने आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया है। धरने पर पूर्व आरपीएससी सदस्य शिवपाल सिंह, पार्षद संदीप सोनी, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन चिरंजीलाल सैनी सहित एडवोकेट रणवीर सिंह, मेघराज सैनी, शिवकरण सैनी, शिशुपाल सैनी, बृजमोहन सैनी, रामचंद्र सैनी, रमेश सैनी, हेमंत सैनी और सुभाष चंद्र भी मौजूद रहे।

Related Articles