इस्लामपुर में ‘गलत नक्शे’ पर उठाए सवाल:इस्लामपुर वार्ड परिसीमन विवाद, SDM को ज्ञापन; यथावत रखने की मांग
इस्लामपुर में 'गलत नक्शे' पर उठाए सवाल:इस्लामपुर वार्ड परिसीमन विवाद, SDM को ज्ञापन; यथावत रखने की मांग
इस्लामपुर : झुंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत इस्लामपुर में वार्डों के नए परिसीमन को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्रामीणों ने नए सीमांकन और वार्डों के पुनर्गठन को दोषपूर्ण बताते हुए उपखंड अधिकारी (SDO) को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा तैयार किया गया ‘नजरिया नक्शा’ जमीनी हकीकत से कोसों दूर है, जिससे भविष्य में बड़ी प्रशासनिक और चुनावी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
नक्शे की गड़बड़ी: उत्तर के मतदाता दक्षिण में
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायत इस्लामपुर में पहले 19 वार्ड थे, जिन्हें पुनर्गठित कर अब 23 कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रक्रिया में दिशाओं का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया। नक्शे में भारी खामियां हैं। उत्तर दिशा के मतदाताओं को दक्षिण में और पूर्व के मतदाताओं को पश्चिम दिशा के वार्डों में दर्शा दिया गया है। इस विसंगति के कारण मतदाता अपने ही क्षेत्र से भौगोलिक रूप से कट गए हैं।
जनता की राय को किया दरकिनार
विरोध का मुख्य कारण प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि परिसीमन से पूर्व स्थानीय निवासियों से कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया। जब मतदाताओं की भौगोलिक स्थिति ही बदल दी गई है, तो स्थानीय विकास और चुनावी प्रक्रिया का कोई अर्थ नहीं रह जाता। हमारी मांग है कि या तो इसे सही किया जाए या पुराने 19 वार्डों की व्यवस्था ही लागू रखी जाए। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 23 वार्डों के इस गठन की दोबारा समीक्षा की जाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017198


