झुंझुनं में PM आवास के लाभार्थियों को मिली पहली किस्त:लोक कल्याणकारी शिविर में दिव्यांगों को स्कूटी; अधिकारी बोले-जानकारी रखें, फायदा उठाएं
झुंझुनं में PM आवास के लाभार्थियों को मिली पहली किस्त:लोक कल्याणकारी शिविर में दिव्यांगों को स्कूटी; अधिकारी बोले-जानकारी रखें, फायदा उठाएं
झुंझुनूं : झुंझुनूं में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोक कल्याणकारी कैंप लगाया। इसमें पीएम आवास के लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 50-50 हजार और दिव्यांगजन को स्कूटी दी गई। कैंप में अधिकारियों ने कहा कि सरकार कई योजनाओं के तहत फायदा देती है। जरूरतमंद जानकारी रखें और स्कीम्स का फायदा उठाएं। कैंप गुरुवार को जिला सूचना केंद्र में हुआ। प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने कैंप में आए पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजना का फायदा दिया।
सरकारी योजनाओं से मिला फायदा
कैंप में आवास और स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 5 लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त जारी की गई।
‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत छोटे व्यवसायियों और जरूरतमंदों को ऋण राशि के चेक सौंपे गए। अधिकारियों ने कहा- इस राशि से ये लाभार्थी अपने छोटे व्यवसायों का विस्तार कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। शिविर में नगर परिषद और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने आमजन को ऋण प्रक्रियाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की बारीकियों से अवगत कराया।
दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की गई।
विधिक साक्षरता के साथ जन कल्याण
विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा- हमारा उद्देश्य न्याय को सुलभ बनाने के साथ-साथ आमजन को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है। यह शिविर विधिक साक्षरता और जन कल्याण का एक अनूठा संगम है।
नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने कहा- नगर परिषद प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि पात्र लोगों के आवेदनों का त्वरित निस्तारण हो। पीएम आवास और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को आज मौके पर लाभान्वित किया गया है, यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. छोटे लाल गुर्जर और नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017200


