[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खनिज पाउडर कारोबार में 21 लाख की धोखाधड़ीन का मामला:गुजरात की फर्म के मालिक पर अजीतगढ़ थाने में केस दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खनिज पाउडर कारोबार में 21 लाख की धोखाधड़ीन का मामला:गुजरात की फर्म के मालिक पर अजीतगढ़ थाने में केस दर्ज

खनिज पाउडर कारोबार में 21 लाख की धोखाधड़ीन का मामला:गुजरात की फर्म के मालिक पर अजीतगढ़ थाने में केस दर्ज

अजीतगढ़ : अजीतगढ़ क्षेत्र के अजमेरी गांव में एक खनिज पाउडर कारोबारी से 21.58 लाख रपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर अजीतगढ़ पुलिस ने गुजरात के मोरबी स्थित एक निजी कंपनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, अजमेरी निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रामनारायण अहीर ने बताया- वे गांव में ‘नारायण मिनरल्स’ नाम से साझेदारी में एक फैक्ट्री चलाते हैं। उनकी फैक्ट्री से तैयार खनिज पाउडर मोरबी, गुजरात की ‘क्रुसो ग्रांटों प्राइवेट लिमिटेड’ को भेजा जाता था। आरोपी आनंद पटेल की यह फर्म पिछले 5-7 सालों से उनसे माल खरीद रही थी और नियमित भुगतान भी कर रही थी।

33 लाख में से दिए सिर्फ साढ़े 11 लाख रुपए

पीड़ित के मुताबिक, नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के दौरान फर्म ने कुल 33,22,500 रपए का पाउडर मंगवाया था। इसके एवज में आरोपी ने केवल 11,63,690 रपए का भुगतान किया, जो कि गाड़ियों के किराए के रूप में था।

आरोपी पर बकाया रुपए न देने के आरोप

शेष 21,58,810 रपए का भुगतान नहीं किया गया। जब राजेंद्र कुमार ने फर्म के मालिक आनंद पटेल से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। लगभग चार महीने पहले पीड़ित खुद मोरबी गए थे, जहां आरोपी ने एक महीने के भीतर पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया- प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी आनंद पटेल के खिलाफ BNS की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एएसआई बलवीर सिंह को सौंपी गई है। पुलिस अब फर्म के दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

Related Articles