सरदारशहर में रेस्टोरेंट संचालक को लोहे के पाइपों से पीटा:बोलेरो में सवार होकर आए थे बदमाश, हाथ-पैरों पर किए वार
सरदारशहर में रेस्टोरेंट संचालक को लोहे के पाइपों से पीटा:बोलेरो में सवार होकर आए थे बदमाश, हाथ-पैरों पर किए वार
चूरू : चूरू में रेस्टोरेंट संचालक को लोहे के पाइपों से पीटा गया है। मास्क लगाकर आए बदमाशों ने हाथ-पैरों पर वार किए, जिससे रेस्टोरेंट संचालक के गंभीर चोटें आई है। मामला सरदारशहर के चूरू रोड पर केकेसी कॉलेज के पास स्थित रेस्टोरेंट पर बुधवार रात करीब 8ः30 बजे का है।
पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बोलेरो सवार बदमाश हाथों में लोहे के पाइप लेकर उतरे। सीधे रेस्टोरेंट के अंदर घुसे और रेस्टोरेंट के मालिक राजकुमार सेवक (42) पर जमकर वार किए।
देखें हमले के PHOTOS



मारपीट के बाद फरार हुए सभी
मारपीट के बाद सभी आरोपी बोलेरो में सवार होकर फरार हो गए। वहीं, आस-पास मौजूद लोगों ने घायल राजकुमार सेवक को सरदारशहर उप जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. किशन सिहाग और डॉ. दीनदयाल पारीक ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।

हमलावरों को नहीं पहचान पाया घायल
घायल राजकुमार सेवक ने बताया- हमलावर बोलेरो में आए थे और उनके चेहरे पर मास्क लगे हुए थे। इस कारण वह किसी भी हमलावर की पहचान नहीं कर पाए हैं। सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया- पुलिस होटल पर हुई इस मारपीट की घटना की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017135
