अंधेरा और असुरक्षा का मुद्दा उठाया
सिंघाना नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, हाई मास्क लाइट व सीसीटीवी लगाने की मांग
सिंघाना : नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त अंधेरे, असुरक्षा और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी सिंघाना ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल (डी.पी. सैनी) के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन ईओ प्रतिनिधि एवं अकाउंटेंट विजय सैनी को सौंपा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डी.पी. सैनी ने बताया कि नगर के कई वार्डों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर स्ट्रीट लाइटों के अभाव के कारण रात्रि के समय आमजन, विशेषकर महिलाएं और बुजुर्ग, स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों और बाजार क्षेत्रों में हाई मास्क लाइट नहीं होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है तथा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संवेदनशील स्थानों, प्रमुख चौराहों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना अत्यंत आवश्यक है।
ज्ञापन में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या का भी उल्लेख करते हुए उनके नियंत्रण के लिए शीघ्र ठोस कार्रवाई की मांग की गई। नगर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कालोडिया, उपाध्यक्ष लकी शर्मा, इक़बाल खान, संगठन महामंत्री प्रशांत अग्रवाल, महासचिव राजेश कुमार मीणा, रवि मीणा, प्रवक्ता सियाराम शर्मा, सचिव अशोक कुमार सैनी, सुरेश कुमार, संदीप कुमावत, तुलसी सैनी ढाणा, सुनील ई-मित्र, अशोक कुमार, आकाश, मोनु सैनी, हिमांशु, रमेश कुमार, राजू, विक्रम सिंह, रणजीत, सुभाष मीणा, अमन, दिनेश, राजकुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2016860


