[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के विरोध में किसानों की तिरंगा यात्रा शुरू:कोटपूतली से किशनगढ़ तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे रद्द करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के विरोध में किसानों की तिरंगा यात्रा शुरू:कोटपूतली से किशनगढ़ तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे रद्द करने की मांग

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के विरोध में किसानों की तिरंगा यात्रा शुरू:कोटपूतली से किशनगढ़ तक प्रस्तावित एक्सप्रेसवे रद्द करने की मांग

सीकर : किसान महापंचायत ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के विरोध में अपनी तिरंगा चेतना यात्रा का दूसरा चरण 27 जनवरी को शुरू किया। यह यात्रा कावट के श्री बालाजी गार्डन से प्रारंभ हुई। इसका मुख्य उद्देश्य कोटपूतली के पनियाला से किशनगढ़ तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को रद्द करवाना है।

कोटड़ी गांव पहुंची तिरंगा यात्रा

यात्रा में किसान महापंचायत के पदाधिकारी हाथों में तिरंगा लिए विभिन्न गांवों से होते हुए श्रीमाधोपुर तहसील के कोटड़ी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। किसान नेता सुंदर लाल भावरिया ने बताया- कोटड़ी गांव में रात्रि में किसानों के साथ एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया। अगले दिन, बुधवार को, तिरंगा चेतना यात्रा कोटड़ी गांव के जीण माता मंदिर प्रांगण में सद्बुद्धि यज्ञ के बाद आगे बढ़ी। इस दौरान किसानों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को रद्द करने के नारे लगाए और भारत माता के जयकारे लगाते हुए अगले गांव के लिए पैदल मार्च किया।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का विरोध कर रहें हैं किसान

यह तिरंगा यात्रा पनियाला मोड़ से शुरू हुई थी और इसका समापन अजमेर जिले के किशनगढ़ में होगा। किसान महापंचायत प्रदेश में बनने वाले सभी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का विरोध कर रही है। इस तिरंगा चेतना यात्रा को प्रत्येक गांव में किसानों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है, जहां ग्रामीण किसान पदाधिकारियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत कर रहे हैं।

तिरंगा यात्रा में ये रहे शामिल

यात्रा में श्रीमाधोपुर के संयोजक सुंदरलाल भावरिया और सह-संयोजक ज्ञानचंद मीणा पैदल चल रहे हैं। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, प्रदेश संगठन मंत्री बत्ती लाल बेरवा, प्रदेश मंत्री महेश जाखड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश बिजारणिया, खैरतल तिजारा जिले के हरसोली तहसील अध्यक्ष शेर सिंह दहिया, किसान नेता कपूर चंद्र जाट, हर सहाय गुर्जर, शीशराम गेट, रामेश्वर कनेक्टर, सहित कई अन्य किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं।

Related Articles