कलश यात्रा के साथ नवलगढ़ में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन
201 मातृशक्ति की सहभागिता, सामाजिक समरसता और संगठन का दिया संदेश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे की पोद्दार कॉलेज के पास स्थित फुले बस्ती की ओर से विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के तहत 201 मातृशक्ति भव्य कलश यात्रा के रूप में गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के प्रमुख व्यवसायी हरीश शर्मा ने की। संत ओंकार नाथ, विश्वनाथ, योगी मोहननाथ तथा रंजना शर्मा मंचस्थ अतिथि रहे। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के सदस्य सुरेश कुमार मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में जयेश सैनी व हर्षित सैनी ने संगीतमय हनुमान चालीसा, ममता घोड़ेला, पूजा सैनी व चेतना सोनी ने भजन, विदिता बेडवाल ने बोधकथा तथा नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य वक्ता सुरेश कुमार ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए कहा कि आज सनातनियों को एकजुट होकर देश के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है। संत योगी मोहननाथ ने वर्तमान चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए संगठित रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जनजागरण, पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा, समाज सेवा व धर्म प्रचार में योगदान देने वाले बस्ती के लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद मिश्रा ने किया तथा अंत में शांति पाठ के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2011543


