[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीटीओ ने वाहन सवारों को दी यातायात नियमों की जानकारी:’सीख से सुरक्षा एवं टेक्नोलॉजी से परिवर्तन’ थीम पर सड़क सुरक्षा अभियान जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीटीओ ने वाहन सवारों को दी यातायात नियमों की जानकारी:’सीख से सुरक्षा एवं टेक्नोलॉजी से परिवर्तन’ थीम पर सड़क सुरक्षा अभियान जारी

डीटीओ ने वाहन सवारों को दी यातायात नियमों की जानकारी:'सीख से सुरक्षा एवं टेक्नोलॉजी से परिवर्तन' थीम पर सड़क सुरक्षा अभियान जारी

चूरू : चूरू परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी से शुरू किया गया सड़क सुरक्षा अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा। इसी कड़ी में रतनगढ़ के संगम चौराहे पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डीटीओ सुरेशकुमार विश्नोई ने उपस्थित लोगों को अभियान और यातायात नियमों की जानकारी दी।

डीटीओ विश्नोई ने बताया कि इस अभियान की थीम ‘सीख से सुरक्षा एवं टेक्नोलॉजी से परिवर्तन’ है। उन्होंने वाहन चालकों और बाइक सवारों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। विश्नोई ने सड़क दुर्घटनाओं से सीख लेने और विपरीत मौसम में वाहन चलाने से बचने की सलाह दी, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। बलबीर स्वामी ने उपस्थित लोगों को पैम्फलेट वितरित कर दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर डीटीओ कार्यालय के आरिफ, बाबूसिंह, नयम खान, सज्जनसिंह, संदीपसिंह भोजासर और विक्रमसिंह बछरारा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles